Tuesday, September 28, 2010

आमिर को सलमान बट ने फिक्सिंग में घसीटा- सूत्र


कराची, 27 सितंबर (भाषा )। मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है कि टेस्ट कप्तान सलमान बट ने उन्हें लालच देकर स्पाट फिक्सिंग घसीटा है ।बायें हाथ का यह युवा तेज गेंदबाज पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस में चौथे टेस्ट मेच के दौरान स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के लिये अभी आईसीसी का निलंबन झेल रहा है । सूत्रों ने कहा कि आमिर ने बोर्ड अध्यक्ष एजाज बट को बताया कि वह कभी इस ‘बिजनेस’ का हिस्सा नहीं बनना चाहते था लेकिन बट और आसिफ ने उन्हें इसमें जबरदस्ती धकेला ।सूत्रों ने बताया की, ''आमिर बोर्ड अध्यक्ष के पास गया और उसने दावा किया कि वह निर्दोष है तथा टीम में ‘ सीनियर पॉवर लाब्बी ’ का शिकार है।’’ एक अन्य सूत्र ने खुलासा किया कि आमिर ने मैनेजर यावर सईद को बता दिया था कि बट उन पर दबाव बना रहा है।सूत्र ने कहा, ‘‘ आमिर का दावा है कि उसने वही किया जो उसे कहा गया था । वह अब निर्दोष होने का दावा कर रहा है कि वह मजहर मजीद को नहीं जानता था तथा बट और आसिफ ने उसे उससे मिलवाया था। ’’
जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव दिसंबर में


श्रीनगर, 28 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव दिसंबर में होंगे। घाटी में अशांति समेत कई कारणों के चलते चुनाव टाल दिए गए थे।इस संबंध में कल ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अली मोहम्मद सागर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव दिसंबर में होंगे।’’ सागर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे तैयारियां तेज कर दें, ताकि चुनाव ठीक ढंग से संचालित हो सकें।उन्होंने कहा ‘‘पंचायत बना कर हम सत्ता को आधारभूत स्तर पर स्थानांतरित करते हुए लोगों को इसमें शामिल करेंगे।’’
जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव दिसंबर में


श्रीनगर, 28 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव दिसंबर में होंगे। घाटी में अशांति समेत कई कारणों के चलते चुनाव टाल दिए गए थे।इस संबंध में कल ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अली मोहम्मद सागर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव दिसंबर में होंगे।’’ सागर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे तैयारियां तेज कर दें, ताकि चुनाव ठीक ढंग से संचालित हो सकें।उन्होंने कहा ‘‘पंचायत बना कर हम सत्ता को आधारभूत स्तर पर स्थानांतरित करते हुए लोगों को इसमें शामिल करेंगे।’’

Wednesday, September 8, 2010

नई दिल्ली। स्पाट फिक्सिंग स्कैंडल से निराश भारत के सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि आईसीसी को इस मामले की गहन जांच करनी चाहिए और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
तेंदुलकर ने कहा कि अगर यह प्रकरण सच साबित होता है, तो इससे खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा। तेंदुलकर ने कहा, आईसीसी को इंग्लैंड में जो हुआ उसकी गहन जांच करनी चाहिए और अगर कोई खिलाड़ी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए। अगर यह आरोप सही हैं तो निश्चित तौर पर खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा, मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं और यहां भारत में बैठकर इंग्लैंड में जो हो रहा है उस पर प्रतिक्रिया नहीं कर सकता। लेकिन निश्चित तौर पर यह मेरे लिए निराशाजनक है।
यह पूछने पर कि क्या उन्होंने कभी भारतीय खिलाडि़यों से सटोरियों के संपर्क करने के बारे में सुना है, तेंदुलकर ने कहा, नहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे 21 बरस के दौरान मैंने कभी किसी भारतीय खिलाड़ी से सटोरिये के संपर्क करने के बारे में नहीं सुना। तेंदुलकर ने कहा कि दो दशक के करियर में क्रिकेट का स्वरूप काफी बदल गया है, खासकर टी-20 क्रिकेट के उद्भव के बाद। उन्होंने कहा, खिलाड़ी अब अधिक आक्रामक हो गए हैं। टी-20 क्रिकेट के आने से कई नए
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत से ठीक एक महीना पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी ने उम्मीद जताई कि तमाम अड़चनों से निपटकर खेलों का सफल आयोजन किया जाएगा। वहीं गुड़गांव मेट्रो लिंक का उद्घाटन करने के बाद शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि अब हमें राष्ट्रमंडल खेलों के सफल आयोजन की दुआ करते हुए इसके सकारात्मक पक्षों का जश्न मनाना चाहिए।
खेलों के प्रचार के लिए आयोजित एक समारोह में कलमाड़ी ने कहा कि थोड़ी बहुत अड़चनें भले ही है लेकिन सब कुछ ढर्रे पर है। नकारात्मक प्रचार से चिंतित कलमाड़ी ने खेलों को सफल बनाने के लिए स्कूल और कालेज के छात्रों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा, 'सारा बुनियादी ढांचा तैयार हो चुका है। सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि यहां आकर खुश होकर गए हैं। राष्ट्रमंडल खेल समन्वय आयोग ने भी तैयारियों पर संतोष जताया है। अब हमें शहर के लोगों का साथ चाहिए।' दीक्षित ने कहा, 'मैं बहुत आशावादी हूं। दिल्ली अच्छे से तैयार हो रही है। हम बेहतरीन खेलों की मेजबानी करेंगे। यदि मीडिया से भी सहयोग मिलेगा तो और अच्छा होगा।'