Tuesday, August 3, 2010
आज का यूवा
आज के युग में हम देखते हे की लोग दिन प्रतिदिन नशे के आदी होते जा रहे ख़ास कर युवा पीडी इस दलदल में दिन पर्तिदिन धंसती ही जा रही हे सुरुआत में तो ये लोग एक शौंक के रूप में नशा करते हे और धीरे धीरे वो नशे के आदि हो जाते हे अगर इनको नशा करने के लिए पैसे न मिले तो पैसो के लिए ये लोग अपराध का सहारा लेते हे जैसे जेब काटना, चोरी ,हत्या ,ठगी,बेईमानी ,महिलाओ से लूटपाट आदि वारदातों को अंजाम देते है इसका मुख्य कारण बेरोजगारी ,शिक्षा का आभाव ,मार्गदर्सन का आभाव आदि बहुत सारे कारण है यूवाओ को इस दलदल से निकालने के लिए सरकार को कई विषेस कदम उठाने चाहिए जेसे शिक्षा को रोजगारमुखी बनाना ,तकनीकी शिक्षा को बढावा देना ,देश के हर बच्चे को शिक्षा का अवसर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment