Tuesday, August 17, 2010

cloning

 एक अमरीकी महिला अपने पालतू कुत्ते 'बूगर' का क्लोन तैयार करवाना चाहती हैं. वह बुलडॉग की प्रजाति का पिटबुल टेरियर कुत्ता था जो अब मर चुका है. आरएनएल बायो इस महिला से क्लोन तैयार करने के लिए डेढ़ लाख डॉलर (साठ लाख रुपए) ले रही है.क्लोन तैयार करने के लिए 'बूगर' के कानों के उत्तकों का उपयोग किया जा रहा है जिसे उसके मरने से पहले निकाला गया था. क्लोनिंग का यह कार्य सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी की एक टीम करेगी, जहाँ कुत्ते का पहला क्लोन वर्ष 2005 में तैयार किया गया था.आरएनएल बायो का कहना है कि यह पहला अवसर होगा जब कि व्यावसायिक रुप से कुत्ते का क्लोन तैयार किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment