भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी की आज जारी एक दिवसीय रैंकिंग में नंबर वन का सिंहासन गंवा दिया लेकिन सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आठ पायदान चढकर शीर्ष दस में लौट आये ।भारत त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला के फाइनल में श्रीलंका से हारने के बावजूद टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बना हुआ है ।श्रृंखला से पहले छठे स्थान पर काबिज श्रीलंका तीसरे स्थान पर आ गया है । दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है । न्यूजीलैंड छठे स्थान पर खिसक गया है । आस्ट्रेलिया शीर्ष पर और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है ।व्यक्तिगत रैंकिंग में तिलकरत्ने दिलशान शीर्ष पांच में लौट आये हैं । वह दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ चौथे स्थान पर हैं । दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स अब धोनी की जगह शीर्ष पर काबिज हो गए हैं ।श्रीलंका में 67 की औसत से 268 रन बनाकर मैन आफ द सीरिज रहे सहवाग आठ पायदान चढकर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं । त्रिकोणीय श्रृंखला नहीं खेलने वाले सचिन तेंदुलकर चार पायदान गिरकर दसवें स्थान पर हैं ।गेंदबाजों में भारत के प्रवीण कुमार पांच पायदान चढकर पहली बार टाप टेन में पहुंचे हैं । वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के साथ दसवें स्थान पर हैं ।
No comments:
Post a Comment